एएसडीएम ने कलियर में समय पूरा कर चुके व्यपारियों को दुकानें खाली करने के दिये निर्देश……
पिरान कलियर।दरगाह में ठेके की दुकानों की समय अवधि समाप्त होने पर एएसडीएम रूडकी पूर्ण सिह राणा व सिविल लाईन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह दरगाह कार्यालय पहुँचे ओर दरगाह कर्मचारियों से जानकारी कर ठेकेदारों को दुकाने स्वयं खाली करने के लिए कहा ।इस दौरान एएसडीएम ने दरगाह क्षेत्र का निरीक्षण कर साफ सफ़ाई दुरुस्त न होने पर नाराजगी जताई और कर्मचारियों को साफ सफाई व्यवस्था दरुस्त करने के निर्देश दिए।
दरगाह साबिर पाक में प्रसाद ओर सोहन हलवे की दुकानों की समय अवधि पृरी होने पर एएसडीएम रूडकी और सिविल लाईन कोतवाली प्रभारी व कलियर कार्यवाहक थाना प्रभारी ने दरगाह कार्यालय पहुँचकर ठेकेदारों से वार्ता कर दुकाने स्वयं खाली करने के निर्देश दिए।दरगाह साबिर पाक में प्रसाद और सोहन हलवे की दुकाने ठेके पर हैं।
एएसडीएम रूडकी पूर्ण सिंह राणा ने बताया कि दरगाह की ठेके की दुकानों की समय अवधि पूरी हो चुकी हैं,दरगाह कार्यालय पहुँचकर ठेकेदारों से वार्ता कर स्वयं दुकाने खाली करने के निर्दश दिए गए हैं।और साफ सफाई न होने पर सम्बंधित कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ,कलियर कार्यवाहक थानाध्यक्ष गिरीश चन्द्र ,सुपरवाइजर राव सिकन्दर हुसैन ,राव सारिक नियाजी ,शफीक अहमद आदि मौजूद रहें ।