बसंत पंचमी पर पहली बार आसमान में नज़र आएंगी विधायक के फोटो वाली पतंगें, पतंगों को लेकर बच्चों में बेहद उत्साह
रुड़की के भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा अब आसमान में उड़ने वाली पतंगों पर भी प्रमुखता से नजर आएंगे। जी हां बसन्त पंचमी के त्यौहार के मौके पर पहली बार भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने अपनी फोटो लगी पतंग बच्चों को बांटने का निर्णय लिया है इससे भाजपा विधायक का घर घर मे प्रचार भी होगा और बसंत पंचमी पर बच्चों को निशुल्क पतंग भी मिल जाएगी।प्रदीप बत्रा की इस मुहिम से पतंग के शौकीन बच्चे भी काफी उत्साहित हैं।
बसन्त पंचमी के त्यौहार से पहले ही उनके कार्यालय पर पतंग लेने के लिए लोगों के साथ आस पास के बड़ी संख्या में बच्चे पहुंचे जिन्हने अपने हाथों में पतंग लेकर फोटो भी खिंचवाई।
इस मौके पर भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने शहर के लोगों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बसंत पंचमी का त्यौहार बड़ी खुशियों का त्यौहार है तमाम गम छोड़कर इस त्यौहार को पूरे उत्साह से बच्चे मनाएं।
उन्होंने कहा कि बच्चे नई नई पतंगों के साथ आसमान छुएं और देश को आगे बढ़ाएं। प्रदीप बत्रा ने कहा कि बसन्त पंचमी खुशियों और रंगों का त्यौहार है पहली बार बच्चों को पतंग बांटी जाएंगी और कोई भी बच्चा इस बार पतंग उड़ाने से वंचित नहीं रहेगा।