बड़ी खबर, चमोली तपोवन से ,आपदा के आठवें दिन टनल में मिले 2 शव, बेचैनी बढ़ी
चमोली आपदा का आज आठवां दिन है बचाव दल टनल में फंसी 35 जिंदगीयों को बचाने के लिए रात दिन बचाव कार्य कर रहा है। टनल में फंसे 35 लोगों के परिजन भी उनके बहार सुरक्षित आने की राह देख रहे हैं, इसी बीच टनल के 130 मीटर अंदर दो डेड बॉडी बरामद हुई हैं और कई मलबे में दिखाई दे रही हैं, ऐसे में टनल के अंदर फंसे लोगों के बचने की उम्मीद अब कम होती दिखाई दे रही है।
सुरंग अंदर से मिले दोनो शवों की शिनाख्त हो गई है, एक शव आलम सिंह निवासी नरेंद्रनगर, टिहरी का निवासी है, जबकि दूसरा शव अनिल का है जो कालसी देहरादून का निवासी है जिलाधिकारी स्वाति भदोरिया ने इसकी जानकारी दी है।