पिथौरागढ़ जिले विश्व पर्यटक स्थल चौकोडी और मुनस्यारी में देर रात्रि भारी बर्फबारी ,आये पर्यटक ने बर्फबारी का जमकर लुफ्त उठाया।
पिथौरागढ़ जिले विश्व पर्यटक स्थल चौकोडी और मुनस्यारी में देर रात्रि भारी बर्फबारी हुई है यहां पर घुमने आये पर्यटक ने बर्फबारी का जमकर लुफ्त उठाया। पर्यटकों ने बर्फबारी की फोटो और बीडीओ तक बनाई.
बर्फबारी से तापमान में आई भारी गिरावट आ गयी। बर्फबारी के क्षेत्र के काश्तकारो के चहरे खिल उठे। इस वर्ष तक पहली बर्फबारी चौकोडी और मुनस्यारी क्षेत्र में हुई है। बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया था
हांलाकि नवंबर दिसम्बर में मसूरी में हिमपात हो जाया करता था,किन्तु इस बार फरवरी में हिमपात हुआ है,,मौसम विभाग की भविष्यवाणी फिर से सटीक साबित हुई है,,देर रात हुए हिमपात से मसूरी आभा ही अलग दिखाई दे रही है, बर्फ पर पड़ती सूरज की सुनहरी किरणें स्वर्ग सा अहसास करा रही हैं,,
हिमपात के होने से जहां एक ओर स्थानीय व्यपारियो के चेहरे खिल गए हैं,वहीं आये हुए सैलानी भी बर्फबारी होने से खुश हैं,,
बारिश और बर्फबारी न होने से जहां एक ओर चिंता की लकीरें दिखने लगी थीं,वहीं अब बर्फबारी होने से पानी के चश्मे और श्रोत भी रिचार्ज हो जाएंगे, सेव् अथवा फसल के लिए भी लाभ कारी है ,सैलानियों के आने से स्थानीय व्यापारियों के व्यापार में भी इजाफा होगा,,
बाहर आये पर्यटकों का कहना है कि वे काफी समय से हिमपात का इंतजार कर रहे थे,,सोशल मीडिया और न्यूज़ देख कर पता चला कि मसूरी में हिमपात हो गया है तो वे सुबह ही मसूरी पहुंच गए,हालांकि बर्फ पर पाला पड़ने के कारण उनकी गाड़ी ऊपर नहीं आ पाई,बावजूद इसके वे लोग पैदल ही मसूरी आ गए है,और खूब एन्जॉय कर रहे हैं,,,,