सिद्धबली और पूर्णागिरि एक्सप्रेस नामों को मिली मंजूरी, फरवरी से दोनों ट्रेनों का संचालन हो सकता है शुरू
देहरादून – उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने मीडिया को बयान जारी कर बताया कि उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से अनरोध किया था कि कोटद्वार और टनकपुर से चलने वाली दोनों ट्रेनों के नाम स्थानीय भावनाओं को धयान में रख कर रखा जाए। जिसको रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।
सांसद बलूनी ने रेल मंत्रालय से अनुरोध किया था कि कोटद्वार से चलने वाली ट्रेन का नाम “सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस” और टनकपुर से चलने वाली ट्रेन का नाम “पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस” रखा जाए।
रेल मंत्री ने सांसद बलूनी को अवगत कराया कि उनके सुझाव को रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। बलूनी ने कहा कि मंत्री ने एक और सुखद समाचार दिया कि मंत्रालय का प्रयास है कि इसी माह के अंत तक दोनों ट्रेनों का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा, इस हेतु रेल मंत्रालय तेजी से कार्य कर रहा है। सांसद बलूनी ने पीयूष गोयल का आभार प्रकट किया कि उन्होंने जन भावनाओं के आधार पर उपरोक्त नामों को स्वीकृति दी और साथ ही ट्रेनों के संचालन हेतु भी त्वरित निर्देश जारी किए हैं