रामनगर कॉर्बेट पार्क से सटे गांव ग्राम में करंट लगने से हाथी की आकस्मिक मौत
रामनगर कॉर्बेट पार्क से सटे गांव ग्राम को जानी मैं एक बगीचे में करंट लगने से लगभग 40 से 45 साल के हाथी की आकस्मिक मौत प्रशासन में मचा हड़कंप हाथी की मौत आस्मिक हुई या किसी सडयंत्र का शिकार हुआ है हाथी ?
आपको बता दे कि
रामनगर के गोजानी गांव में आज सुबह कॉर्बेट पार्क से निकल कर आए एक हाथी की, करंट लगने से मौत हो गई हाथी कॉर्बेट पार्क से निकलकर खेतों में आ घुसा था,खेत में रोशनी के लिए लगाए गए बल्ब को हाथी ने फल समझकर पकड़ा जिससे हाथी को करंट लगा और हाथी की मौत हो गई,
यह टस्कर हाथी पिछले 1 महीने से इस क्षेत्र में लगातार ग्रामीणों को परेशान कर रहा था, गांव के खेतों में हाथी मचा रहा था उत्पात, अब तक कई एकड़ फसल कर चुका था बर्बाद, हाथी की मौत की सूचना मिलने के बाद कॉर्बेट पार्क के अधिकारी मौके पर पहुचे, अधिकारी हाथी का, पोस्टमार्टम कराने की बात कह रहे हैं, उसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा कि हाथी की मौत का कारण क्या है.
बरहाल इस पूरे प्रकरण में किसी बड़ी साजिश के होने से इंकार नही किया जा सकता है, स्थानीय ग्रामीणों की भूमिका भी इसमें अहम नजर आती है अब देखना होगा कि वन विभाग के अधिकारी कितनी जिम्मेदारी के संग इस मामले का निपटान करते है…..