23 को देहरादून में गवर्नर हाऊस घेरेंगे किसान-सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी में बताए सरकार के प्रतिनिधि……..

 

रूड़की। भारतीय किसान यूनियन 23 जनवरी को गवर्नर हाउस का घेराव करेगा। वहीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई कमेटी पर भी किसान यूनियन नेताओं ने सवाल उठाएं हैं। कमेटी में शामिल लोगों को सरकार का प्रतिनिधि बताया।

रुड़की के प्रशासनिक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि किसान आंदोलन के तहत पूरे देश में 23 जनवरी को गवर्नर हाउसों का घेराव किया जाएगा। इसी के तहत उत्तराखंड में भी किसान गवर्नर हाउस का घेराव करेंगे। उन्होंने किसानों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में किसान देहरादून पहुंचे।

गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो कमेटी का गठन किया गया है उससे किसान सहमत नही हैं कमेटी में जो सदस्य हैं वह पहले से ही कृषि बिल के पक्ष में हैं जो कि लम्बे समय से सरकार और मल्टीनेशनल कम्पनियों के लिए कार्य करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हैं लेकिन इस कमेटी में किसानों के प्रतिनिधि भी होने चाहिए। चौधरी ने कहा कृषि बिल पूरी तरह से किसानों के विरोध में हैं और जब तक यह वापस नही होता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पत्रकार वार्ता में रवि कुमार, मोहम्मद अरशद, अजीम, अनुज सैनी, सरदार नरेंद्र सिंह, बालेन्द्र, धर्मेंद्र, रविन्द्र, विनीत, विपिन, रोहित आदि शामिल रहे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *