21 जनवरी को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे किसान…….

रुड़की। प्रशासनिक भवन में भारतीय किसान यूनियन की एक पंचायत चौधरी पदम सिंह रोड के नेतृत्व में हुई। जिसकी अध्यक्षता चौधरी किरत सिंह केंद्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय किसान मजदूर संघर्ष समिति ने की। 21 जनवरी को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की नीति तय की गई। किसान अपना आंदोलन देहरादून में अनिश्चितकालीन के लिए शुरू करेंगे।

जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं होंगी किसान वापस नहीं आएगा। शासन-प्रशासन जानबूझकर किसानों को परेशान कर रहा है जिससे किसान आंदोलन कमजोर हो जाए लेकिन किसान हर परेशानी के बावजूद अपनी लड़ाई अपने दम पर लड़ रहा है।

जिससे अब आर-पार की लड़ाई का समय आ गया है। यदि प्रशासन ने अपनी नीति नहीं बदली तो हरियाणा की तरह किसान उत्तराखंड में सरकार के किसी भी मंत्री को ग्रामीण आंचल में नहीं घुसने देंगे। बैठक में 21जनवरी को देहरादून और 26 जनवरी को दिल्ली परेड के लिए दिशा निर्देश दिए।

किसान नेता अपने अपने नेतृत्व में व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह रोड की अध्यक्षता में कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। बैठक में युवा जिला अध्यक्ष संजीव कुशवाहा, जिला अध्यक्ष नाजिम अली, इरशाद प्रधान, आसिफ, मोहम्मद शहजाद, मुबारक अली, जसवीर, संजय, प्रदीप त्यागी, परवेज आलम, पुष्पेंद्र, जितेंद्र त्यागी, पवन रोड, राशिद मुफ्ती, रियासत आदि लोग उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *