स्मार्ट मीटर को लेकर उत्तराखंड में नया बखेड़ा, मीटर लगाने गई टीम को बनाया बंधक; पुलिस के हाथ-पैर फूले…..
देहरादून: उत्तराखंड के कोटद्वार में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर बवाल मच गया है। मीटर लगाने गई टीम को लोगों ने बंधक बना लिया। काफी प्रयासों के बाद भी जब लोगों ने कर्मियों को नहीं छोड़ा तो अभियंता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर्मियों को छुड़ाया। दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और महिला पार्षद के पति को गिरफ्तार किया गया है।
कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत मोहल्ला आमपड़ाव में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची टीम को बंधक बनाने का मामला प्रकाश में आया है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने बंधक बनाए कर्मियों को छुड़वाया। मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही महिला पार्षद के पति आशाराम को गिरफ्तार किया है।
कोटद्वार क्षेत्र में ऊर्जा निगम की ओर से इन दिनों स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जोरों पर है। क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य एक निजी कंपनी के कर्मी कर रहे हैं। इसी क्रम में यह कर्मी रविवार को मोहल्ला आमपड़ाव में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे, जहां लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया। साथ ही कंपनी के कर्मियों शुभम गौड़, वसीम, मो.सुहैल, अनिरुद्ध कुमार से गालीगलौज करते हुए उन्हें बंधक बना दिया।
सूचना मिलते ही ऊर्जा निगम कोटद्वार खंड के अवर अभियंता सचिन कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों का समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हुए। काफी प्रयासों के बाद भी जब लोगों ने कर्मियों को नहीं छोड़ा तो अभियंता ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मियों को लोगों के कब्जे से रिहा करवाया। इधर, अवर अभियंता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर दिया है।