सीबीएसई ने सुपरिटेंडेंट व जूनियर असिस्टेंट के 212 पदों पर निकली भर्ती…….

दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सुपरिटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट के 212 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर 1 जनवरी 2025 से आवेदन कर सकते हैं। एप्लाई करने की लास्ट डेट 31 जनवरी 2025 है। रिक्तियों में 142 पद सुपरिटेंडेंट के हैं जबकि 70 जूनियर असिस्टेंट के हैं। सुपरिटेंडेंट में 59 पद अनारक्षित हैं। एससी के लिए 21, एसटी के लिए 10, ओबीसी के 38 और ईडब्ल्यूएस के लिए 14 पद हैं। जबकि जूनियर असिस्टेंट के 5 पद अनारक्षित हैं। एससी के लिए 9, एसटी के लिए 9, ओबीसी के 34 और ईडब्ल्यूएस के लिए 13 पद हैं।

पदों व योग्यता का ब्योरा
सुपरिटेंडेंट – 142 वैकेंसी
आयु सीमा – 18 वर्ष से 30 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में महिलाओं व दिव्यांगों को को 10 वर्ष छूट मिलेगी। एससी, एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
ग्रेजुएशन की डिग्री। कंप्यूटर/कंप्यूटर अनुप्रयोगों जैसे कि विंडोज, एमएस-ऑफिस, बड़े डेटाबेस को संभालने और इंटरनेट का ज्ञान।
अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या कंप्यूटर पर हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड।

जूनियर असिस्टेंट : 70 पद
आयु सीमा – 18 वर्ष से 28 वर्ष।
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास
कंप्यूटर पर अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट (WPM) या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया – सुपरिटेंडेंट पद के लिए प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम व स्किल टेस्ट होगा। जबकि असिस्टेंट पद केलिए केवल एक चरण में लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में पास होने वालों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

उपरोक्त दोनों पदों के लिए आवेदन फीस
अनारक्षित/ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 800 रुपए
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिक,महिला : नि:शुल्क

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *