सीएम तीरथ बोले हरिद्वार कुंभ में फर्जीवाड़े के दोषी बख्शें नहीं जाएंगे और ये मेरे सीएम बनने से पहले का मामला।
देहरादून। हरिद्वार में हुए कोरोना टेस्ट मामले में फर्जीवाड़े को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया हैं, तीरथ सिंह रावत का कहना है कि यह मामला उनके मुख्यमंत्री बनने से पहले का है, लेकिन जो भी लोग इस मामले में दोषी पाए जाएंगे उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, यानी साफ है कि हरिद्वार में कोरोना टेस्ट के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वालों को सरकार छोड़ने वाली नहीं है, साथ ही सीएम तीरथ सिंह रावत के बयान से साफ होता है कि उन्होंने पूर्व सरकार का मामला बताकर सवाल भी खड़े कर दिए हैं,लेकिन यह साफ है कि सरकार इस मामले पर गंभीरता बढ़ते हुए और जो लोग दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई होना तय है।