शिक्षिकाओं ने स्कूल में ही एक-दूसरे को जड़े थप्पड़ और खींची चोटी, गुरुजनों के गुस्से के किस्से कई…..
देहरादून: शिक्षा के मंदिर में ही छात्र-छात्राओं को नैतिकता और अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली शिक्षिकाएं हीं अपनी मर्यादा भूल बैठीं। दो शिक्षिका इस तरह लड़ बैठीं कि एक-दूसरे को थप्पड़ रसीद कर दिए। चोटी खींची गई और खूब गुत्थम-गुत्था हुई। यहां तक कि लड़ते हुए एक-दूसरे का वीडियो बनाने के दौरान एक ने दूसरी का मोबाइल फर्श पर पटककर तोड़ डाला। स्कूल में ही की गई इस मारपीट का वीडियो खूब वायरल किया जा रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
हाल के दिनों की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में प्राइमरी स्कूल में एक टीचर पर हेडमास्टर को पीटने का आरोप लगा। इसी तरह कुछ दिन पूर्व चडीगढ़ के सेक्टर 29 में दो शिक्षकों के आपस में मारपीट की बात सामने आई। मार्च माह में मध्य प्रदेश के ही हथौड़ी स्थित स्कूल में शिक्षिका अनुराधा और शगुफ्ता के बीच जमकर मारपीट हुई और मार्च में ही रायबरेली में दो शिक्षिकाओं की लड़ाई खासी चर्चा में रही।
ताजा घटना मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के एकलव्य विद्यालय की बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि यहां की प्रिंसिपल प्रवीण दहिया और लाइब्रेरियन मधुरानी में किसी बात को लेकर उपजा विवाद मारपीट में बदल गया। हालांकि, इससे भी गंभीर बात यह है कि दूसरे स्टाफ ने मारपीट रोकने की जगह वीडियो बनाने में अधिक दिलचस्पी दिखाई। जब बात अधिक बढ़ गई, तब बीचबचाव के लिए वह आगे आए।
इस मामले में दोनों शिक्षिकाओं को स्कूल से हटाते हुए सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य के कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। वीडियो भले ही मध्य प्रदेश का है, लेकिन यह अपने उत्तराखंड में भी जमकर वायरल किया जा रहा है। लोग उत्तराखंड के शिक्षकों को भी संयमित व्यवहार की नसीहत दे रहे हैं। जिस भी प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, वहां कमेंट की भी भरमार देखने को मिल रही है। हालांकि, उत्तराखंड में हाल-फिलहाल शिक्षकों के बीच मारपीट की कोई घटना सामने नहीं आई है। इतना जरूर है कि उनका गुस्सा छात्रों पर निकलने की घटनाएं जरूर दर्ज हैं।