बड़ी खबर: एक बार फिर नोटबन्दी, बन्द होंगे पुराने ये नोट
नई दिल्ली : अगर आपके पास 5,10 और 100 रुपये के पुराने नोट हैं तो ये आपके नोट रद्दी होने वाले हैं क्योंकि आरबीआई (RBI) के Assistant General Manager बी महेश ने बयान दिया है जो आपको नोटबंदी (Demonetization) की याद दिला देगा। बी महेश (B Mahesh) ने कहा है कि रिजर्व बैंक (Reserve Bank) 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोट वापस लेने की योजना पर विचार कर रहा है। अगर सब कुशल मंगल रहा तो मार्च (March) और अप्रैल (April) माह में इसकी घोषणा की जा सकती है।
पुराने 100 रुपये का नोट होंगे बंद
वक़्त – वक़्त पर नकली नोटों (Fake Note) के खतरे को टालने के लिए रिजर्व बैंक (Reserve Bank) पुरानी सीरीज के नोटों को बंद कर देता है। आधिकारिक घोषणा के बाद बंद किए गए सभी पुराने नोटों (Old Note) को बैंक में जमा कराने होते हैं। जमा कराए गए कुल नोटों की कीमत बैंक खाते में जमा कर देती है या नया नोट दे देती है।