प्रदेश में किसानों को 1 लाख से 5 लाख रु तक बिना ब्याज के मिलेगा ऋण, 4000 किसानों को ऋण देकर योजना का हुआ शुभारम्भ
हरिद्वार।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना किसानों की आय दुगनी करने के लिये एक कदम आगे बढ़ाते हुए आज प्रदेश में वृहद ऋण वितरण योजना की शुरुआत की गई है,हरिद्वार में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,
कार्यक्रम में देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा योजना के शुभारंभ को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिखाया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सी रविशंकर सहित जिले के अधिकारी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ ऋण लेने वाले किसान मौजूद रहे, इस मौके पर मंत्री मदन कौशिक ने कहाँ की किसानों की आय दुगनी करने के लिये इस योजना का शुभारंभ किया गया है जिसमे किसानों के साथ स्वयं सेवी संस्थाओं को 1 लाख से 5 लाख तक बिना ब्याज के ऋण दिया जायेगा।