पीएम किसान सम्मान निधि में बेहतर प्रदर्शन के लिए देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर जिले को सम्मान
दिल्ली : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में उत्तराखंड ने छाप छोड़ी है। योजना के तहत बेहतर कार्य करने वाले राज्य के तीन जिलों देहरादून, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर को अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया है। पीएम किसान योजना की दूसरी वर्षगांठ पर कृषि भवन दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय कृषि मंत्री के हाथों यह सम्मान प्रदान किए गए।
पुरस्कारों में देहरादून जिले को पीएम किसान योजना में भौतिक सत्यापन में बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा किसानों को भुगतान के लिए ऊधमसिंहनगर जिले को, तथा पीएम किसान में समस्याओं के निस्तारण के लिए नैनीताल जिले को सम्मानित किया गया।
दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने सभी जिलों को ये पुरस्कार वितरित किए। योजना के तहत अब तक प्रदेश के 9 लाख एक हजार 556 किसानों के खाते में पैसा हस्तांतरित किया गया है। उत्तराखंड में अब तक धन हस्तांतरण का 94% लक्ष्य पूरा हो गया है।