पाकिस्तान के समर्थन में बोलने वालों को बताया विदेशी डॉग……
देहरादून: जहां एक और भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है वहीं कुछ लोगों के द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में कुछ टिप्पणियां भी की जा रही है उन्ही टिप्पणियों को लेकर हिंदू रक्षा से सेना के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रभोधानंद गिरि महाराज ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है।
कि भारत में रहकर पाकिस्तान का समर्थन करने वाले लोग विदेशी डॉग के समान है उन्होंने कहा कि भारत में रहकर भारत का खाकर विदेश के गुण गाने वाले देशद्रोही होते हैं जिन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान ने सदा आतंकवाद को बढ़ावा दिया है जिसके कारण बार-बार आतंकी हमले में निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
हाल ही में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में भारतीय पर्यटकों को निशाना बनाकर उनकी जाति और धर्म पूछ कर उनकी जान लेने का जो कार्य आतंकियों ने किया है ऐसे आतंकियों को बक्सा नहीं जाना चाहिए।