पहाड़ों की रानी मसूरी में साल का पहला हिमपात ऊंचाई वाली पहाड़ियों ने सफेद चादर ओढ़ ली है
मसूरी : मसूरी के 7,500 फिट के सबसे ऊँचाई वाले इलाके लाल टिब्बा में हुआ पहला हिमपात होने से ठंडा बड़ गया है,जिससे पर लुढक कर शून्य से नीचे गिर गया है।
हिमपात होने से मुश्किल भी बढ़ गई है। वही यंहा आने वाले सैलानियों के लिए यह अच्छी खंड है। हालांकि अभी मसूरी के मुख्य इलाके में बर्फबारी के इंतजार है। लेकिन वावजूद इसके लाल डिब्बा में हुई पहली बर्फबारी को देखने के लिए पर्यटक वंहा पहुंच रहे है।
जहां एक ओर सैलानी ले रहे हिमपात का लुत्फ,वहीं स्थानीय नागरिक ठंड से निजात पाने को ले रहे अलाव का सहारा ले रहे है,
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में मौसम खराब होने के आसार हैं वहीं सेलानियों और स्थानीय दुकानदारों के लिए नए वर्ष पर बर्फ का आनंद लेने भीड़ उमड़ने से व्यापार बढने के असार बन गए हैं।