चमोली के ऋषिगंगा में बनी झील पर पहुंचा आईटीबीपी का दल, मुरंडा में बनाया अपना बेस कैंप।
ITBP का एक दल रैणी गांव के उपर बनी झील के मुहाने पर पहुंचा है. ITBP दल के साथ डीआरडीओ के अधिकारी भी मौजूद हैं।
देहरादून: आज ITBP की एक टीम चमोली जिले के रैणी गांव के ऊपर उस स्थान पर पहुंची है, जहां नदी पर झील बनने की बात सामने आई है. आईटीबीपी के जवानों ने आसपास के इलाकों का रेकी की. साथ ही ITBP की टीम उस क्षेत्र में हेलीपैड स्थापित करने में भी जुट गई है, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में यहां आसानी से पहुंचा जा सके।
ऋषिगंगा में बनी झील पर पहुंचा आईटीबीपी का दल
इसके साथ ही आईटीबीपी ने अपना बेस कैंप मुरंडा में स्थापित किया है. इस दौरान डीआरडीओ के अधिकारी आईटीबीपी के जवानों के साथ रहे. आईटीबीपी के जवान यहां वैज्ञानिकों की मदद करेंगे. बता दें आपदा के बाद से ही ऋषिगंगा का पानी रुका हुआ है, जिससे कारण यहां झील बन गई है. इस झील को लेकर तमाम तरह की बातें सामने आ रही हैं।
इसकी जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए आईटीबीपी का एक दल यहां पहुंचा है. आईटीबीपी के दल ने यहां का निरीक्षण किया. इसके साथ ही यह दल झील से संबंधित जरूरी जानकारियां भी जुटा रहा है. आईटीबीपी ने झील के मुहाने का फोटोज भी शेयर किया।