उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की सरकार में हुआ ये बड़ा फैसला, एक डिप्टी एसपी को फिर से सिपाही बना दिया गया, देखिए आदेश……

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक डिप्टी एसपी को फिर से सिपाही बना दिया गया। कृपा शंकर कनोजिया उन्नाव के बीघापुर में क्षेत्राधिकारी के पद पर पहले तैनात थे।

गृह विभाग ने आदेश दिया जिसका अनुपालन पीएसी गोरखपुर के सेना नायक ने करते हुए कनोजिया को डिप्टी एसपी से वापिस सिपाही बना दिया।

अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्याः डीजी-दो-ब-29(07)/2021 दिनांक 18.06.2024 द्वारा दिये गये निर्देश के कम में श्री कृपा शंकर कनौजिया, तत्कालीन क्षेत्राधिकारी बीघापुर, जनपद उन्नाव (वर्तमान नियुक्ति स्थान 26वीं वाहिनी पीएसी, गोरखपुर) को प्रथम नियुक्ति के पद पर अर्थात आरक्षी के पद प्रत्यावर्तित किये जाने का आदेश पारित किया गया है।

उपरोक्त आदेश के अनुपालन में कार्यालय के आदेश संख्याः स-71/2022 दिनांक 21.06.2024 के द्वारा उपरोक्त अधिकारी को आरक्षी के पद पर प्रत्यावर्तित किये जाने सम्बन्धी आदेश पारित किये जाने के उपरान्त आरक्षी कृपाशंकर कनौजिया को वाहिनी व्यवस्था के आधार पर वाहिनी के एक दल में नियुक्त किया जाता है। अतः सभी सम्बन्धित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *