उत्तराखण्ड में मानसून ने दस्तक दे दी, उत्तरकाशी पुलिस ने श्रद्धालुओं से की अपील…..
देहरादून: उत्तराखण्ड में मानसून ने दस्तक दे दी है, मौसम विभाग द्वारा भी अगले कुछ दिनों तक बारिश/तूफान की चेतावनी जारी की गयी है। बरसात के दौरान पहाडी मार्गो पर भू-स्खलन/लैण्ड स्लाईड/ भू-धसाव का खतरा बना रहता है, ऐसे में सफर करना जोखिम भरा हो सकता है।
चारधाम यात्रा पर *श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम* आने वाले समस्त श्रद्धालुओं से अपील है कि मौसम का पूर्वानुमान लेकर ही यात्रा प्लान करें, यात्रा के दौरान अत्यधिक बारिश व आँधी-तूफान के समय अनावश्यक सफर से बचें, सुरक्षित स्थानों पर ही बने रहें।
यातायात नियमों का पालन करें, संवेदनशील स्थानों पर सावधानी पूर्वक चलें, अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल/सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें। *किसी भी आपातकालीन स्थिति में 112 पर कॉल करें। :उत्तरकाशी पुलिस*