उत्तराखंड से बड़ी खबर, बीजेपी संगठन ने साफ निर्देश,चंपावत केवल बीजेपी के अधिकृत नेता ही जाएंगे, बेवजह कोई बीजेपी नेता ना जाए चंपावत…..
देहरादून : बीजेपी ने अपने तमाम नेताओं पर चंपावत मे जाने पर लगाई रोक।
कहा केवल अधिकृत नेता ही जाए चंपावत
आपको बता दें बड़ी संख्या मे बीजेपी के नेता बस सीएम को चेहरा दिखाने जा रहें हैं चंपावत
पिछले दिनों बीजेपी महिला मोर्चा के नेताओं का वीडियो हो रहा वायरल।
जिसके बाद बीजेपी संगठन ने दिए साफ निर्देश बेवजह माहौल ख़राब करने ना पहुंचे चंपावत।