उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर IAS मीनाक्षी सुंदरम का प्रमोशन 2001 बैच के आईएएस मीनाक्षी सुंदरम बने प्रमुख सचिव……..

देहरादून: सरकार ने आईएएस को सेवा अवधि में कुछ महीनों की शिथिलता देते हुए प्रमोशन का आदेश किया जारी। सीएम धामी के चहेते अधिकारियों में से एक हैं मीनाक्षी सुंदरम। समय से पहले प्रमोशन का तोहफा। अब उत्तराखण्ड में तीन प्रमुख सचिव। आर के सुधांशु और एल फैनई भी हैं प्रमुख सचिव।

उत्तराखंड सरकार ने आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम को पदोन्नत कर दिया है। पदोन्नति के बाद अब मीनाक्षी सुंदरम प्रमुख सचिव स्तर पर पहुंच गए हैं। दरअसल काफी समय से IAS आर मीनाक्षी सुंदरम के प्रमुख सचिव स्तर पर पदोन्नत होने को लेकर चर्चाएं चल रही थी। ऐसे में इन सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए उत्तराखंड शासन ने आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम का पदोन्नति से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है।

आर मीनाक्षी सुंदरम 2001 बैच के अफसर: आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम 2001 बैच के अफसर है। प्रमुख सचिव स्तर पर पदोन्नति के लिए 25 साल की सेवा अवधि जरूरी होती है।

आईएएस अधिकारी आर मीनाक्षी सुंदरम जनवरी 2026 में अपनी 25 साल की सेवा पूरी कर रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने आईएएस अधिकारी को सेवा अवधि में कुछ महीनों की शिथिलता देते हुए प्रमोशन का आदेश जारी किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *