उत्तराखंड रोडवेज की 100 नई बसें नए साल में सड़क पर उतरेंगी, फ्री सफर की भी मिलेगी सुविधा…..…

देहरादून: रोडवेज के बेड़े में 1490 बसें हैं। इसमें 967 बसें रोडवेज की खुद की हैं, बाकी अनुबंध पर हैं। खुद की बसों में करीब 400 बसें पुरानी हो चुकी हैं, जिनको धीरे-धीरे बाहर किया जा रहा।

नए साल में रोडवेज 100 नई बसों को सड़क पर उतारेगा। बसों की खरीद के लिए सरकार की मंजूरी मिल चुकी है। सभी बसें पर्वतीय क्षेत्रों के लिए खरीदी जा रही हैं। नई बसों के सड़क पर उतरने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

रोडवेज के बेड़े में 1490 बसें हैं। इसमें 967 बसें रोडवेज की खुद की हैं, बाकी अनुबंध पर हैं। खुद की बसों में करीब 400 बसें पुरानी हो चुकी हैं, जिनको धीरे-धीरे बाहर किया जा रहा है। अब रोडवेज पर्वतीय रूटों के लिए 100 नई बसें खरीदने जा रहा है। इसके लिए सरकार की मंजूरी मिल चुकी है। नई बसों के लिए 40 करोड़ रुपये का लोन लिया जाना है, इसके ब्याज की भरपाई सरकार करेगी।

500 बसों का नया प्रस्ताव हो रहा तैयार
रोडवेज पांच सौ बसों का नया प्रस्ताव भी तैयार कर रहा है। यह बसें पर्वतीय और मैदानी रूटों के लिए खरीदी जानी हैं। नये साल में यह प्रस्ताव भी सरकार के पास पहुंच जाएगा। यदि सरकार इसे मंजूरी देती है तो प्रदेश के साथ ही प्रदेश के बाहर के रूटों पर भी उत्तराखंड रोडवेज बेहतर परिवहन सुविधा दे सकता है।

नए रूटों पर चल सकेंगी बसें
रोडवेज को प्रदेश के करीब 130 क्षेत्रों से बस चलाने की डिमांड मिली है, लेकिन बसों के अभाव में प्रबंधन सेवाएं शुरू नहीं कर पा रहा है। कुछ रूट ऐसे भी हैं, जिन पर बस सेवाएं बंद पड़ी हैं। नई बसें आने के बाद नये रूटों के साथ ही पुराने रूटों पर भी बसों का संचालन शुरू हो सकता है।

100 नई बसों की खरीद को टेंडर की तैयारी है। कोशिश है कि अगले साल सीजन से पहले नई बसें बेड़े में शामिल हो जाए। पांच सौ बसों का नया प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है। -पवन मेहरा, महाप्रबंधक (संचालन), रोडवेज

फ्री सफर की सुविधा मिलेगी
रोडवेज बसों में सीनियर सिटीजन समेत अन्य विशेष श्रेणी के लोगों को निशुल्क सफर की सुविधा है, लेकिन पर्वतीय रूटों पर रोडवेज की बसें सीमित हैं, ऐसे में लोगों का इसका लाभ नहीं मिल सकता है। बस सेवाएं बढ़ने के बाद लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *