उत्तराखंड में UKSSSC से बड़ी खबर, आने वाली हैं पुलिस विभाग में इतने पदों पर भर्ती……

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सितंबर माह के पहले हफ्ते से बंपर भर्तियां शुरू करने जा रहा है। आयोग को 11 विभागों के 3900 से ज्यादा से भर्ती के प्रस्ताव मिल चुके हैं। पुलिस कांस्टेबलों के 2000 रिक्त पदों से इस भर्ती की शुरूआत होने जा रही है।

आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि 18 अगस्त को सहायक अध्यापकों के लगभग 1600 पदों के लिए सभी 13 जिलों में परीक्षाएं होंगी। 52 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया।

उन्होंने बताया कि आयोग को पुलिस, फारेस्ट, कनिष्ठ सहायक, सींचपाल, तकनीकी स्टाफ समेत 11 से ज्यादा विभागों में रिक्त पदों की भर्तियों के प्रस्ताव मिल चुके हैं।

सितंबर के पहले हफ्ते तक पुलिस कांस्टेबलों के 2000 पदों की विज्ञप्ति जारी हो जाएगी। इसके बाद फॉरेस्ट गार्ड व फारेस्टर के 850, सींचपाल के 1000, कनिष्ठ सहायक और तकनीकी स्टाफ के 500 समेत अन्य विभागों की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *