उत्तराखंड में UKSSSC भर्ती घपले पर होने वाला सख्त ऐक्शन, 17 पर चलेगा ED का केस…….

देहरादून: इन केसों के आधार पर ईडी ने मामलों की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि पेपर लीक में परीक्षा के पेपर छापने वाली लखनऊ की आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी और अन्य लोग शामिल थे।

प्रदेश में हुए यूकेएसएसएससी के परीक्षा घपलों में शामिल 17 आरोपियों पर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) का मनी लॉड्रिंग का केस चलेगा। ईडी की अभियोजन शिकायत पर देहरादून स्थित विशेष न्यायालय पीएमएएल प्रेम सिंह खिमाल (जिला जज)ने इसकी अनुमति दी है।

उत्तराखंड में वर्ष 2016 से 2021 के बीच हुई स्नातक स्तरीय, वीडीओ, वीपीडीओ, वन दरोगा और सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा में घपले उजागर हुए। पुलिस ने मामले में अलग-अलग मामले केस दर्ज कर जांच की। इनमें चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।

केसों के आधार पर ईडी ने मामलों की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि पेपर लीक में परीक्षा के पेपर छापने वाली लखनऊ की आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी और अन्य लोग शामिल थे। कई लोगों ने मिलकर पेपर लीक गैंग चलाया। आरोपियों ने लीक पेपर परीक्षार्थियों को 10 से 15 लाख रुपये में बेचा।

प्रारंभिक जांच के दौरान ईडी ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी कर 1.32 करोड़ रुपये बैंक खातों में फ्रीज कर दिए व 15 लाख रुपये नगद जब्त किए। प्रारंभिक जांच करते हुए ईडी ने जयजीत दास समेत 17 लोगों पर अभियोग चलाने की रिपोर्ट पीएमएलए स्पेशल कोर्ट में दाखिल की। जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *