उत्तराखंड में 22 से 30 मार्च तक चलेगा धामी सरकार के तीन साल का जश्न, बीजेपी ने ये की तैयारी……..

देहरादून: भाजपा, प्रदेश सरकार के सेवा सुशासन के 3 वर्षों को जनसहभागिता के साथ भव्यतम रूप में मनाने जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक में ऐतिहासिक विकास कार्यों एवं उपलब्धियों को जनता के मध्य पहुंचाने और राज्य में व्याप्त सकारात्मक माहौल को अधिक आगे ले जाने का आह्वाहन किया।

पार्टी मुख्यालय से प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी द्वारा संचालित इस वर्चुअल बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट, खिलेंद्र चौधरी, आदित्य कोठारी, विधायक विशन सिंह चुफाल, मदन बिष्ट, बंशीधर भगत, महेश जीना, पार्वती दास, दीवान सिंह बिष्ट, राम सिंह खेड़ा, भरत चौधरी, आशा नौटियाल, भोपाल राम टम्टा, रेणु बिष्ट, सहदेव पुंडीर, सविता कपूर, विनोद कंडारी, अरविंद पांडे, प्रमोद नैनवाल के साथ प्रदेश पदाधिकारियों में मुकेश कोली, पुष्कर काला, आदित्य चौहान, देशराज कर्नवाल, कस्तूभानंद जोशी, मनवीर सिंह चौहान, जोगेंद्र पुंडीर समेत जिला अध्यक्ष, प्रभारी, सह प्रभारी और नव निर्वाचित निकाय अध्यक्ष एवं जिला पंचायत अध्यक्ष भी शामिल हुए।

इस बैठक में 23 मार्च को धामी सरकार के वर्तमान कार्यकाल के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ता, सरकार के साथ समन्वय बनाते हुए 22 से 30 मार्च तक होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित कराएंगे।

इस दौरान अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा, हम सभी को मिलकर सेवा सुशासन के ऐसे तमाम कार्यक्रमों को ब्लॉक स्तर तक ले जाते हुए भव्य स्वरूप देना है। जिसके लिए प्रत्येक विधायक, दायित्वधारी, जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि अपने-अपने क्षेत्र में जहां भी ऐसे कार्यक्रम हो वहां जनता की पूर्ण सहभागिता हो। इसके पीछे हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि अधिक से अधिक जन समस्याओं का हाल तत्काल ऐसे कार्यक्रमों में हो। ताकि एक सकारात्मक और रचनात्मक सरकार का संदेश नीचे तक जाए। हमें विकास और जनकल्याण के ऐतिहासिक कार्यों को लेकर जनता के उत्साह को पहले से भी अधिक बढ़ाना है। जिससे प्रदेश में व्याप्त सकारात्मक माहौल अधिक सशक्त हो और विरोधी दलों की मिथ्या चर्चा एवं नकारात्मक माहौल पैदा करने की मंशा पर पूर्ण विराम लग जाए। हमे विकास और विरासत के संदेश को पंचायत के चुनावों तक लेकर जाना है ताकि विकसित उत्तराखंड के लक्ष्य में सबकी सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।

प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने कहा इन तीन सालों में हमारी सरकार ने विकास और जनकल्याण के नए-नए आयाम खड़े किए हैं। लिहाजा सरकार स्थापना पर होने वाले कार्यक्रमों में पार्टी की सक्रियता से जनता की सहभागिता बढ़ाना अब हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया 22 मार्च को अल्मोड़ा और फिर 23 मार्च को देहरादून में 5 विधानसभा के संयुक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिरकत करने वाले हैं। इस दौरान देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में विधानसभा और शेष जनपदों में विकासखंड स्तर पर कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। जिनमें हमे अपने अपने स्तर पर सरकार से समन्वय बनाते हुए अधिक जनसहभागिता के लिए सहयोगी की भूमिका निभानी है। 23 मार्च को मुख्यमंत्री सभी कार्यक्रमों को दोपहर 12 बजे वर्चुअली संबंधित करेंगे, उससे पूर्व हमको सभी तैयारियां को पूर्ण करना है। उन्होंने इसके साथ ही पार्टी के पूर्व से संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा भी ली।

राज्य सरकार स्थापना दिवस के इन सभी कार्यक्रमों को लेकर पार्टी के संयोजक पूर्व संगठन महामंत्री एवं दायित्वधारी ज्योति गैरोला ने बैठक में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा, पीएम मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास की गौरवशाली यात्रा पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इन 3 वर्षों में हमने अनेकों मील के पत्थर स्थापित किए हैं, अब संगठन से भी अपेक्षा है कि राज्य में 22 और 23 मार्च को होने वाले कार्यक्रमों के अतिरिक्त 24 से 30 मार्च के मध्य सभी ब्लॉकों में होने वाले बहुउद्देशीय एवं स्वास्थ्य शिविरों को भी सफल बनाए। हमारा उद्देश्य होना चाहिए, शिविरों का लाभ आम लोगों को बड़ी संख्या में प्राप्त हो सके। उन्होंने कार्यक्रमों को अधिकतम सहभागिता के साथ व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए सभी माध्यमों के सदुपयोग पर भी जोर दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *