उत्तराखंड में 12 आईपीएस अफसरों की हुई पदोन्नति, डीजीपी दीपम सेठ बने पुलिस विभाग के मुखिया………
देहरादून: 1995 बैच के ही आईपीएस पीवीके प्रसाद को भी डीजी रैंक पर पदोन्नत किया गया। उत्तराखंड में डीजीपी दीपम सेठ समेत 12 आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति के लिए गृह विभाग में डीपीसी हुई। इसमें दीपम सेठ को पुलिस फोर्स के मुखिया (एचओपीएफ) के तौर पर पदोन्नत किया गया। 1995 बैच के सेठ एडीजी रैंक नवंबर में प्रदेश का स्थाई डीजीपी बनाया गया था।
अब उन्हें सर्वोच्च वेतनमान के साथ डीजी रैंक के साथ पुलिस का मुखिया बनाया गया है। जबकि, 1995 बैच के ही आईपीएस पीवीके प्रसाद को भी डीजी रैंक पर पदोन्नत किया गया।
डीआईजी से आईजी
जन्मेजय खंडूड़ी, सेंथिल अबुदाई कृष्ण राज एस, डॉ. सदानंद दाते, सुनील मीणा. योगेंद्र सिंह रावत को डीआईजी से आईजी बनाया गया है।
एसपी से डीआईजी
धीरेंद्र गुंज्याल और मुकेश कुमार
इन्हें मिला चयनित वेतनमान
प्रहलाद मीणा और प्रीति प्रियदर्शिनी
यशवंत सिंह चौहान