उत्तराखंड में हरिद्वार के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, पीछे लगी पुलिस; 60 से 70 छात्रों पर मुकदमा दर्ज…….

हरिद्वार: हरिद्वार में छात्रों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे सड़कों पर लग्जरी गाड़ियों में स्टंट और हुड़दंग कर रहे हैं । एक छात्र ने हाथ में असलहा लेकर हवाई फायरिंग भी की। पुलिस ने 60-70 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी पहचान करने में जुटी है।

निकाय चुनाव की आचार संहिता के बीच सड़कों पर हुड़दंग और हवाई फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने 60 से 70 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक पुलिस टीम वीडियो के आधार पर आरोपित छात्रों को चिन्हित करने में जुट गई है।

इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रानीपुर भेल के स्पोर्ट्स स्टेडियम के आसपास कुछ छात्र लग्जरी गाड़ियों में स्टंट और हुड़दंग करते नजर आ रहे हैं। एक छात्र ने हाथ में असलहा लेकर हवाई फायरिंग भी की।

सभी छात्र रानीपुर क्षेत्र के एक नामी स्कूल में पढ़ते हैं और उन्होंने सिडकुल के फाइव स्टार होटल में फेयरवेल पार्टी बुलाई थी। इसके बाद छात्र रौब जमाने के लिए सड़कों पर निकल पड़े।

20-25 गाड़ियों पर सवार थे 60-70 छात्र
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने इसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। रानीपुर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह पाल की तहरीर पर 20-25 गाड़ियों में सवार 60-70 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हुडदंग, हवाई फायर करने और यातायात व्यवस्था बाधित करते आमजन के जीवन व उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा को संकट में डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में एक टीम वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान कर रही है। बताया कि नाबालिगों को पार्टी के लिए जगह उपलब्ध कराने वाले होटल की जानकारी ली जा रही है, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *