उत्तराखंड में सीएम के निर्देश पर 4 अधिकारी सस्पेंड,जमीन घोटाले में खाते सीज करने के आदेश……..
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में नगर निगम हरिद्वार द्वारा सराय स्थित भूमि को क्रय किये जाने के प्रकरण में दोषी पाए गए अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की गई है।
इस प्रकरण में 4 अधिकारियों को निलम्बित किया गया है। एक कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिये गए हैं जबकि एक अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
नगर आयुक्त, नगर निगम, हरिद्वार द्वारा उपलब्ध करायी गयी आख्या में प्रथमदृष्टया गंभीर अनियमितता पाए जाने पर प्रकरण की विस्तृत जॉच के लिए रणवीर सिंह चौहान, सचिव, गन्ना चीनी, उत्तराखण्ड शासन को जॉच अधिकारी नामित किया गया है। जांच में पाया गया है कि उक्त भूमि को क्रय किये जाने हेतु गठित समिति के सदस्य के रूप में रवीन्द्र कुमार दयाल, अधिशासी अधिकारी श्रेणी-2 (प्रभारी सहायक नगर आयुक्त), नगर निगम, हरिद्वार, आनन्द सिंह मिश्रवाण, सहायक अभियन्ता (प्रभारी अधिशासी अभियन्ता), नगर निगम, हरिद्वार, लक्ष्मीकांत भट्ट, कर एवं राजस्व अधीक्षक, नगर निगम, हरिद्वार और दिनेश चन्द्र काण्डपाल, अवर अभियन्ता, नगर निगम, हरिद्वार द्वारा अपने दायित्वों का सम्यक् रूप से निर्वहन नहीं किया गया है। इस पर इन सभी अधिकारियों को निलम्बित कर दिया गया है।
इस प्रकरण में सेवा विस्तार पर कार्यरत सेवानिवृत्त सम्पत्ति लिपिक श्री वेदपाल की संलिप्तता पायी गयी है। उनका सेवा विस्तार समाप्त करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश देने के साथ ही सुश्री निकिता बिष्ट, वरिष्ठ वित्त अधिकारी,
नगर निगम, हरिद्वार का स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
हरिद्वार में कथित जमीन घोटाले में खाते सीज करने के आदेश, जल्द हो सकता है बड़ा एक्शन।
हरिद्वार नगर निगम जमीन खरीद मामला, कथित घोटाले पर कार्रवाई तेज, जमीन खरीद को लेकर ट्रांजैक्शन हुए खातों को सीज करने के आदेश।
हरिद्वार नगर निगम में जमीन के कथित घोटाले पर बड़ी खबर सामने आई है. हरिद्वार डीएम ने नगर निगम की ओर से खरीदी गई जमीन के पूर्व मालिकों के खाते सीज करने के आदेश दिए हरिद्वार नगर निगम में जमीन के कथित घोटाले पर बड़ी खबर सामने आई है. हरिद्वार डीएम ने नगर निगम की ओर से खरीदी गई जमीन के पूर्व मालिकों के खाते सीज करने के आदेश दिए हैं. उधर, जल्द ही इस मामले में बड़ी कार्रवाई के संकेत भी मिल रहे हैं।
हरिद्वार नगर निगम की ओर से खरीदी गई जमीन के मामले में अब जांच शुरू होते ही जरूरी कार्रवाई होने लगी है. मामले में जिन लोगों से ये विवादित जमीन खरीदी गई, उनके खाते सीज किए गए हैं. इसके लिए हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने आदेश जारी किए हैं।
बता दें कि पिछले दिनों हरिद्वार में नगर निगम की ओर से खरीदी गई जमीन का मामला सुर्खियों में रहा था. चर्चाएं रही कि नगर निगम हरिद्वार ने करीब 33 बीघा जमीन मार्केट रेट से काफी ज्यादा दामों पर खरीद कर सरकारी धन का नुकसान किया. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फौरन मामले में जांच के आदेश दिए।