उत्तराखंड में सड़क पर फैलाई हुई थी रेता बाजरी, हो गया चालान, आप भी ध्यान रखें…..
देहरादून: आज दिनांक 27 जून 2024 को नगर महोदय के आदेश अनुसार गंगानगर क्षेत्र अंतरगत सड़क पर अवैध रूप से रेत बजारी फैलाए हुए एवं नाली को अवरुद्ध करने नगर निगम टीम द्वारा 5 लोगों के खिलाफ चालानी करते हुए 21000 का अर्थ डंड वसूलने की कार्यवाही की गई। ठीम में सफाई निरीक्षक सुभाष सेमवाल, सफाई नायक राजेश सामिल रहे।