उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी…….
देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ख के विज्ञापन संख्या-A-5/DR/SSA/S-3/2023-24, दिनांक 05 मार्च, 2024 द्वारा विज्ञापित ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला (समूह-ख)-2024 के सापेक्ष लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन केवल हरिद्वार नगर स्थित परीक्षा केन्द्र परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में दिनांक 22 नवंबर, से 29 नवंबर, 2024 तक किया जायेगा।
उक्त लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) निम्नानुसार आयोजित की
परीक्षा के लिए औपबन्धिक रुप से अर्ह अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र (Admit-Card)
दिनांक 08 नवंबर, 2024 से आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र (Admit-Card) डाक द्वारा पृथक से प्रेषित नहीं किये जायेंगे।