उत्तराखंड में राजधानी वाले आज सभलकर निकले, ऐसा रहेगा ट्रैफिक का हाल……..
देहरादून: दिनांक 12/04/2025 को प्रस्तावित श्री बालाजी महाराज शोभायात्रा के दृष्टिगत देहरादून शहर का यातायात प्लान निम्नवत् रहेगा।
*रुट* – शिवाजी धर्मशाला – सहारनपुर चौक – श्री झंडा बाजार – श्री रामलीला बाजार – धामावाला – पलटन बाजार– हनुमान मन्दिर– चकराता रोड़ – बिन्दाल चौक – तिलक रोड़ – भण्डारी चौक – सहारनपुर चौक – शिवाजी धर्मशाला देहरादून*
समय – 15.30 बजे से प्रारम्भ-
1- शोभायात्रा के शिवाजी धर्मशाला से प्रस्थान करने पर निंरजनपुर मंडी लालपुल व मातावाला बाग कट से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को जीएमएस रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा एवं प्रिन्स चौक रेलवे स्टेशन से आने वाले यातायात को रोक-रोक कर छोड़ा जायेगा।
2- शोभायात्रा के सहारनपुर चौक पर पहुंचने से पूर्व बल्लीवाला व लक्ष्मण चौक से कोई भी वाहन सहारनपुर चौक की ओर नही आयेगा बल्लीवाला से कमला पैलेस की ओर व लक्ष्मण चौक से पार्क रोड़ की ओर भेजा जायेगा।
3- शोभायात्रा सहारनपुर चौक से झंडा बाजार में प्रवेश करेगी, सहारनपुर चौक सामान्य होने पर सभी डायवर्जन सामान्य कर दिया जायेगा।
4- शोभायात्रा के घंटाघर से बिन्दाल की ओर जाने पर शोभा यात्रा के द्वारा सडक के आधे भाग का प्रयोग किया जायेगा एवं शोभायात्रा के साथ – साथ यातायात भी चलता रहेगा। यातायात के दबाव होने की स्थिति में राजपुर से बिन्दाल जाने वाले ट्रैफिक को दर्शनलाल चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा तथा दर्शनलाल चौक से चकराता रोड जाने वाले ट्रैफिक को लैन्सडाउन चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
5- शोभायात्रा के सहारनपुर चौक से शिवाजी धर्मशाला पहुँचने पर प्रिन्स चौक से लालपुल जाने वाले ट्रैफिक को गऊ घाट कट से मातावाला बाग की ओर आवश्कतानुसार डायवर्ट किया जायेगा।
नोट-
1- आपातकालीन सेवा वाले वाहनो का जाने दिया जायेगा।
2- अतः देहरादून की सभ्रान्त नागरिको/जनता से अपील है कि शोभायात्रा के मार्गो का प्रयोग न करते हुए अन्य वैकल्पिक व डायवर्जन मार्गो का प्रयोग कर देहरादून पुलिस को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करे ।*
*दिनांक 12/04/2025 को हनुमान जयंती के अवसर पर प्रस्तावित बाईक रैली के दृष्टिगत देहरादून शहर का यातायात प्लान निम्नवत् रहेगा ।*
*रुट* – हिन्दु नेशनल इंटर कॉलेज – सहारनपुर चौक – प्रिन्स चौक – गाँधी रोड़ – दर्शन लाल चौक – अम्बेडकर पार्क – पल्टन बाजार– हनुमान चौक – कांवली रोड़ – वापस हिन्दु नेशनल इंटर कॉलेज देहरादून
समय – 08.00 बजे से प्रारम्भ-
1- बाईक रैली के हिन्दु नेशनल स्कूल से प्रस्थान करने पर निंरजनपुर मंडी लालपुल व मातावाला बाग कट से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को जीएमएस रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा एवं प्रिन्स चौक रेलवे स्टेशन से आने वाले यातायात को रोक-रोक कर छोड़ा जायेगा।
2- बाईक रैली के सहारनपुर चौक पर पहुंचने से पूर्व बल्लीवाला व लक्ष्मण चौक से कोई भी वाहन सहारनपुर चौक की ओर नही आयेगा, सभी वाहनो को बल्लीवाला से कमला पैलेस की ओर व लक्ष्मण चौक से पार्क रोड़ की ओर भेजा जायेगा।
3- बाईक रैली का पिछला हिस्सा प्रिन्स चौक पास होने पर मण्डी / सहारनपुर चौक / बल्लीवाला से यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा। प्रिन्स चौक से तहसील चौक जाने वाले ट्रैफिक चन्दन नगर कट होते हुए दून चौक की ओर भेजा जायेगा।
4- बाईक रैली के तहसील चौक पहँचने पर द्रोण कट से तहसील जाने वाले ट्रैफिक को आई0जी0 कट होते हुए दून चौक की ओर भेजा जायेगा। साथ ही दून चौक से तहसील चौक की ओर कोई भी ट्रैफिक नही जायेगा।
5- बाईक रैली के दर्शनलाल चौक पहुँचने पर तहसील / बुद्धा चौक से दर्शनलाल चौक जाने वाले ट्रैफिक को लैन्सडाउन चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
6- बाईक रैली के घण्टाघर पहुँचने पर दर्शनलाल चौक / ओरियण्ट चौक से घंटाघर की ओर कोई भी ट्रैफिक नही भेजा जायेगा।
7- बाईक रैली के कांवली रोड पहुँचने पर बल्लीवाला / पुरूषोत्तम पान भण्डार से सहारनपुर चौक की ओर कोई भी ट्रैफिक नही भेजा जायेगा।
8- बाईक रैली के हिन्दु नेशनल इंटर कॉलेज पहुँचने पर सभी डायवर्ट प्वांइटो से टैफिक को सामान्य किया जायेगा।
नोट- 1 – आपातकालीन सेवा वाले वाहनो का जाने दिया जायेगा*
*2- अतः देहरादून की सभ्रान्त नागरिको/जनता से अपील है कि उक्त बाईक रैली के मार्गो का प्रयोग न करते हुए अन्य वैकल्पिक व डायवर्जन मार्गो का प्रयोग कर देहरादून पुलिस को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करे।