उत्तराखंड में यहाँ मां सरस्वती की पूजा एवं आराधना कर मनाया गया बसंत पर्व, शिक्षकों तथा छात्रों ने चाइनीज मांझे के निस्तारण हेतु किया श्रमदान…….

हरिद्वार: एसएमजेएन कॉलेज में आज बसंत पर्व के उपलक्ष्य में मां सरस्वती वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रांगण में स्थित मंदिर में पूजा तथा आराधना के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर विश्व के कल्याण की कामना की।

महाविद्यालय के शिक्षकों तथा छात्रों द्वारा संयुक्त रूप से चाइनीज मांझे के निस्तारण हेतु श्रमदान भी किया गया। जिसमें सभी ने महाविद्यालय कैंपस तथा आस पास के क्षेत्रों में फैले हुए चाइनीज मांझे को एकत्र किया गया।

इस सामूहिक प्रयास से बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझे का निस्तारण किया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ सुनील कुमार बत्रा ने शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं के इस प्रयास को सराहा और जन जन को चाइनीज मांझे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक करने का आग्रह किया।

प्रो बत्रा ने कहा कि इस प्रकार के मांझे के उपयोग से जीव जंतुओं को हानि पहुंचती है। तथा वाहनों तथा सड़क पर चलने वाले व्यक्ति भी इसके चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। डॉ सुनील कुमार बत्रा ने बताया की कॉलेज के संविदा शिक्षक विवेक मित्तल भी कल रात्रि को मांझे की चपेट में आकर घायल हो गए हैं उनके गले एवम् हाथ की अंगुली कट गई है। उन्होंने कहा कि जन सामान्य को मिलकर इस जानलेवा मांझे का पूर्ण रूप से बहिष्कार करना ही होगा। मांझे के निस्तारण में मुख्य रूप से विकास चौहान की अहम भूमिका रही।

इस कार्यक्रम में प्रो जे सी आर्य , विनय थपलियाल, डॉ सुषमा नयाल, डॉ शिवकुमार चौहान, डॉ मनोज कुमार सोही, वैभव बत्रा, डॉ सरोज शर्मा, डॉ पल्लवी, डॉ रजनी सिंघल, डॉ विजय कुमार शर्मा, आलोक कुमार, डॉ लता शर्मा, डॉ आशा शर्मा, डॉ पूर्णिमा सुंदरियाल, एम सी पांडेय ,गौरव बंसल तथा अर्शिका आदि ने योगदान दिया l

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *