उत्तराखंड में यहाँ कश्मीरी फेरीवालों के साथ 03 युवकों ने की मारपीट, वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी युवकों पर की गई कार्रवाई……….
देहरादून: कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। इस पर पड़ने वाले नापाक कदमों में हमारी सेना जड़ से उखाड़ती आई है। सवाल उठता है कि जब कश्मीर हमारा है तो कश्मीरी गैर कैसे हो गए। यह सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही मसूरी में फेरी लगाने वाले 02 कश्मीरी व्यक्तियों के साथ 03 स्थानीय युवकों ने मारपीट की और उन्हें शहर छोड़ने पर विवश कर दिया।
इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इससे मसूरी में रह रहे और कारोबार करने वाले तमाम अन्य कश्मीरी निवासियों में भी भय का माहौल पैदा हो गया। खैर, राहत की बात यह रही कि देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और कश्मीरी व्यक्तियों के साथ अभद्रता करने वाले तीनों युवकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की।
एसएसपी ने काफी खोजबीन के बाद मसूरी छोड़ने वाले दोनों व्यक्तियों के नंबर प्राप्त किए और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाकर वापस लौटने की गुजारिश की। हालांकि, तब तक दोनों कश्मीरी व्यक्ति अपने घर लौट चुके थे। फिर एसएसपी अजय सिंह ने कुपवाड़ा के एसएसपी से भी बात की। इसके बाद उन्होंने वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी बात कर कश्मीरी व्यक्तियों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया। जिसके बाद कुपवाड़ा पुलिस और वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने वापस लौटे व्यक्तियों को देहरादून भेजने के आग्रह की बात कही।
मसूरी में कश्मीरी फेरीवालों से अभद्रता पर पुलिस ने तत्काल तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि मसूरी या जिले के जिन भी क्षेत्रों में कश्मीरी व्यक्ति मौजूद हैं, वहां सतर्कता बरती जा रही है। हालांकि, इस पूरी घटना के बीच मसूरी से 18 के करीब कश्मीरी व्यक्तियों के वापस लौटने की सूचना मिली है।
दूसरी तरफ चार धाम यात्रा के मद्देनजर पुलिस चौकसी बरतते हुए सत्यापन अभियान भी चला रही है। पुलिस ने निर्देश जारी किए हैं कि दूसरे राज्यों से जो भी लोग कारोबार के लिए यहां आ रहे हैं, वह अपने गृह क्षेत्र से सत्यापन करवाएं और उसकी प्रति साथ लेकर आएं।