उत्तराखंड में यहाँ अनुपस्थित मिले 11 शिक्षक, चार मोबाइल पर थे व्यस्त-15 शिक्षकों का दिसंबर का वेतन रोकने के दिए आदेश…..
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में अनुपस्थित मिले 11 शिक्षक, चार मोबाइल पर थे व्यस्त-15 शिक्षकों का दिसंबर का वेतन रोकने के दिए आदेश।
वहीं इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य के अलावा तीन प्रवक्ता और सात एलटी शिक्षक भी स्कूल में नहीं मिले। जो शिक्षक स्कूल में नहीं मिले उनमें गणित विज्ञान और अंग्रेजी जैसे मुख्य विषयों के शिक्षक थे। साथ ही कई अव्यवस्थाएं स्कूल में देखने को मिली। विद्यालय में मिड डे मील की गुणवत्ता भी सही नहीं पाई गई।
बदहाल शिक्षा व्यवस्था के कारण जनपद में आमजन का सरकारी शिक्षा से भरोसा उठ रहा है। यहां सरकारी स्कूलों का हाल किसी से छुपा नहीं है। जनपद उत्तरकाशी के नौगांव ब्लाक स्थित राजकीय इंटर कालेज गडोली की स्थिति को ही देख लीजिए।
बुधवार को जब नौगांव ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी अजीत भंडारी ने राइंका गडोली का निरीक्षण किया तो खुद वह भी दंग रह गए। कालेज में तैनात 19 शिक्षकों में से 11 शिक्षक अनुपस्थित मिले। जबकि, चार शिक्षक कक्षा के समय धूप में बैठकर मोबाइल चलाते मिलेखंड शिक्षाधिकारी ने संबंधित 15 शिक्षकों का दिसंबर माह का वेतन रोकने के आदेश दिए। साथ ही इन शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए मुख्य शिक्षाधिकारी को रिपोर्ट भेजी। निरीक्षण के दौरान कालेज के प्रभारी प्रधानाचार्य बिना छुट्टी लिए ही स्कूल से अनुपस्थित मिले।
प्रधानाचार्य के अलावा तीन प्रवक्ता और सात एलटी शिक्षक भी स्कूल में नहीं मिले। जो शिक्षक स्कूल में नहीं मिले उनमें गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे मुख्य विषयों के शिक्षक थे। साथ ही कई अव्यवस्थाएं स्कूल में देखने को मिली। विद्यालय में मिड डे मील की गुणवत्ता भी सही नहीं पाई गई।खंड शिक्षाधिकारी अजीत भंडारी ने बताया कि प्रभारी प्रधानाचार्य बिना अनुमति के अवकाश पर चल रहे हैं। जिसके सापेक्ष उनका दिसंबर माह का वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं। कालेज में शिक्षक कक्षाओं को छोड़कर धूप में मोबाइल पर व्यस्त पाए गए।
विद्यालय में बायोमेट्रिक उपस्थिति भी नहीं लगाई जा रही है। खंड शिक्षाधिकारी ने अनुपस्थित शिक्षकों और कक्षा से बाहर धूप में बैठकर मोबाइल पर व्यस्त शिक्षकों के वेतन रोकने के आदेश किए। इसके अलावा अनुपस्थित प्रधानाचार्य सहित 15 शिक्षकों के विरुद्ध मुख्य शिक्षा अधिकारी को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा।