उत्तराखंड में मोदी सरकार ने एक बार फिर तोहफा दिया है इसके तहत राज्य में 4 नई केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे, सीएम धामी ने दिया धन्यवाद…….

देहरादून: मोदी सरकार ने एक बार फिर उत्तराखंड को तोहफा दिया है इसके तहत उत्तराखंड में 4 नई केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है सोशल मीडिया x में उन्होंने लिखा कि-

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस ऐतिहासिक निर्णय के अंतर्गत उत्तराखंड में भी 4 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे।

इस निर्णय के लिए समस्त उत्तराखंडवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी और केंद्रीय कैबिनेट का हृदय से आभार एवं अभिनंदन। इन स्कूलों को ₹5,872.08 करोड़ (लगभग) की अनुमानित लागत से बनाया जाएगा, जो 82,560 छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे और 5,388 स्थायी नौकरियों का सृजन करेंगे।

यह पहल न केवल देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नए आयाम स्थापित करेगी, बल्कि दूरदराज क्षेत्रों में भी आधुनिक एवं सुलभ शिक्षा का मार्ग प्रशस्त करेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *