उत्तराखंड में मंत्री सतपाल महाराज हरिद्वार में एयरपोर्ट बनाकर ही दम लेंगे ,अब उठया ये कदम
हरिद्वार : पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज हरिद्वार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। हरिद्वार पहुंचे मंत्री ने एविएशन एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जल्द से जल्द जमीन तलाश करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा आप जल्द प्रपोजल बनाकर हमे दे ताकि इसे कैबिनेट में रखा जा सके. कैबिनेट से पास होने के बाद इस एयरपोर्ट के लिए केंद्र स्तर पर प्रयास किया जाएगा।