उत्तराखंड में ब्राइटलैंड्स स्कूल के 12वीं कक्षा के सारांश को मिले 99.5 प्रतिशत अंक, इसी स्कूल के 10वीं के छात्र प्रत्युंजय ने हासिल की 99.4 प्रतिशत……..
देहरादून: सीआइएससीई (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन) ने 10वीं (ICSE) और 12वीं कक्षा (ISC) के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 वीं कक्षा में वेल्हम गर्ल्स की अनुकृति ढंढानिया व विहा डालमिया ने 99.75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
ब्राइटलैंड्स स्कूल के छात्र सारांश मित्तल ने भी मेरिट लिस्ट में जगह बनाते हुए 12वीं कक्षा में 99.5 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं, इसी स्कूल के प्रत्युंजय कोहली ने 10वीं की कक्षा में 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल सूची में स्थान प्राप्त किया।
सीआइएससीई में उत्तराखंड में 7577 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। जिसमें 4024 छात्र और 3553 छात्राओं ने भाग लिया। 10वीं परीक्षा में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 99.13, जबकि 12वीं में 99.38 प्रतिशत छात्र पास हुए।
पासिंग पर्सेंटेज में अबकी बार भी छात्राओं ने बाजी मारी। 10वीं में छात्राओं का पासिंग पर्सेंटेज 99.41 और छात्रों का पासिंग पर्सेंटेज 98.88 प्रतिशत रहा। इसी तरह 12वीं कक्षा में छात्राओं और छात्रों का पासिंग पर्सेंटेज क्रमशः 99.66 और 99.10 प्रतिशत रहा।