उत्तराखंड में बदला मौसम, बारिश और ठंडी हवाओं से पांच डिग्री गिरा पारा, गर्मी से मिली राहत…….
देहरादून: मौसम वैज्ञानिकों का कहना कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पांच मई तक तेज हवाएं और हल्की बारिश होने से गर्मी से राहत मिलेगी।
प्रदेशभर में हुई बारिश और तेज हवाओं के चलने से तापमान पर असर पड़ा है। दूसरे दिन भी दून के अधिकतम तापमान में कमी आने से गर्मी से राहत मिली। दोपहर तक हुई बारिश से मई में सर्दियों जैसा सुहाना मौसम रहा। उधर, अगले तीन दिन तक मौसम की ऐसी ही स्थिति रहने के आसार हैं।
आंकड़ों पर नजर डालें तो दून का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कमी के साथ 29.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री बढ़ोतरी के साथ 21.6 डिग्री रहा। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य हिस्सों का रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी और हवा के मिलने के चलते बारिश हुई। इस समय में ऐसी घटनाएं कम होती हैं, लेकिन यह जलवायु पैटर्न को दर्शाती हैं।
इसके साथ ही मई के शुरुआती दिनों में मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिली है। वहीं, शनिवार को भी दून में 40 से 50 किलोमीटर की तेजी से हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो छह मई तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
अचानक हुए बदलाव से कम हुई गर्मी
मौसम में अचानक हुए बदलाव के चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्मी से राहत मिली है। अप्रैल के आंकड़ों पर नजर डालें तो दून के अधिकतम तापमान में सामान्य से चार डिग्री तक इजाफा होने से गर्म हवाएं परेशान करने लगी थीं। जबकि, पहाड़ों में भी चटक धूप खिलने से दोपहर के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में मौसम में हुए बदलाव से बड़ी राहत मिली है।
तैयारी के साथ करें पहाड़ों की यात्रा, पांच मई तक बदला रहेगा मौसम
मौसम विशेषज्ञों ने हिदायत देते हुए कहा कि पांच मई तक प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में यात्रा सावधानी के साथ करें। मौसम में बदलाव होने से ठंड लौट सकती है। ऐसे में गर्म कपड़े और मौसम की जानकारी लेकर ही घर से निकलें। खास तौर पर चारधाम यात्रा पर निकलने वाले लोग वहां के मौसम की जानकारी जरूर लें। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, पांच मई तक प्रदेश भर में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। तेज हवाएं और बिजली चमकने के साथ कुछ इलाकों में बारिश परेशानी बढ़ा सकती है। इसकी मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना।