उत्तराखंड में फिर आया भूकंप, इस जिले में महसूस किए गए झटके……
देहरादून: उत्तराखंड में बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं जो कि भविष्य के लिए खतरनाक है। आज एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गये।
चमोली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए है। भूकंप के झटके से धरती डोल उठी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड के चमोली जिले में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.4 रही। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक आज यानी शनिवार को सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर राज्य के चमोली में भूकंप से धरती कांप उठी। इस दौरान भूकंप ने लोगों को दहशत में डाल दिया। अचानक आए भूकंप के बाद लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.4 मापी गई।
आपदा कंट्रोल रूम चमोली ने जानकारी दी है कि भूकंप से किसी भी तरह के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जिले में कहीं से भी नुकसान की खबर नहीं है।