उत्तराखंड में पिथौरागढ़ से देहरादून और दिल्‍ली सफर करना हुआ आसान, किराए में भारी गिरावट……

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ से दिल्ली और देहरादून का हवाई सफर अब सस्ता और आसान हो गया है। दिल्ली का किराया घटकर ₹5000 हो गया है वहीं देहरादून के लिए दिन में दो बार विमान सेवा शुरू होगी। मेयर कल्पना देवलाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से यह संभव हुआ है जिससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इसके साथ ही नगर में टूरिस्ट स्थलों का भी विकास किया जाएगा।

पिथौरागढ़ से देश की राजधानी दिल्ली और प्रदेश की राजधानी देहरादून तक विमान सफर करना और अधिक आसान हो चुका है। दिल्ली का किराया अब पांच हजार रुपए हो गया है तो पिथौरागढ़ से देहरादून के लिए हवाई सेवा का विस्तार करते हुए दिन में दो बार विमान सेवा चलेगी।

वहीं नगर मे टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्वाइंटों का विकास होगा। कामाख्या मंदिर के पास सनराइज , चंडाक में सनसेट और भाटकोट में सनराइज और पंचाचूली व्यू प्वाइंट बनेंगे।

यह जानकारी नगर निगम की मेयर कल्पना देवलाल ने पत्रकार वार्ता में दी। नगर निगम कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयास से नैनी सैनी एयरपोर्ट से दिल्ली हवाई सेवा का किराया 5000 रुपए और जीएसटी निर्धारित कर दिया गया है। अभी तक यह किराया 7000 रुपए प्लस जीएसटी था । किराए में दो हजार रुपए की कमी से आम जनमानस को अब राहत मिलेगी।

दून के लिए दिन में दो बार विमान सेवा
वहीं देहरादून के लिए अब दिन में दो बार विमान सेवा आरंभ होने वाली है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उनका यह निर्णय पिथौरागढ़ और देहरादून कनेक्टिवटी की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

मेयर कल्पना ने बताया कि वृद्ध और बीमार श्वानों के उपचार हेतु डॉग केयर सेंटर के निर्माण् के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सैद्धांतिक सहमति की गई है। नगर के एंचौली के निकट व एक अन्य स्थान पर डॉग केयर सेंटर बनेंगे। इसके अलावा सीएम ने नगर के पार्कों के जीर्णोद्धार,रखरखाव और सुंदरीकरण के लिए भी सैद्धांतिक सहमति प्रदान की है।

मेयर ने बताया कि नगर के नालों , गधेरों को पाट कर उसमें वाहन मार्ग निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति मिली है। नगर के कुछ नालों में हल्का वाहन मोटर मार्ग निर्माण कार्य चल रहा है। नगर के भी गधेरों और नालों में हल्का वाहन मोटर मार्ग बनने से मुख्य सड़कों पर वाहनों का दबाव घटेगा और जाम जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। नगर निगम इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेगा । मेयर ने इसके लिए नगर की जनता की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार जताया।

नगर की पार्किंग समस्या के बारे में मेयर ने बताया कि नगर के अंतर्गत छोटे -छोटे पार्किंग स्थल विकसित करने के लिए कार्य आरंभ कर दिया गया है। पार्किग के लिए भूमि चयन का कार्य तेजी से चल रहा है। छोेटे पार्किंग स्थल जल्दी ही अस्तित्व में आएंगे। उन्होंने कहा कि जल्दी ही नगर निगम में पांच कूड़ा वाहन शीघ्र पहुंचने वाले हैं। नगर में अतिशीघ्र डोर टू डोर से कूड़ा उठाने का कार्य आरंभ होेने वाला है। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी, पूर्व उपाध्यक्ष जिपं कोमल मेहता,पार्षद दिनेश कापड़ी , रघुवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *