उत्तराखंड में नैनीतालः पुलिस की अपील पहाड़ पर सफर से बचें यात्री, यहाँ पोखराड बरसाती नदी का बढ़ा जल स्तर देखिए वीडियो…

हल्द्वानी: थाना मुक्तेश्वर क्षेत्रान्तर्गत सतबुगा के पास मलवा आने से भवाली मार्ग में यातायात बंद हो गया था। जिसे JCB से खुलवाकर यातायात सुचारू रूप से चलाया गया।

भालूगाड़ रोड कलसियालेख से पदमपुरी को जाने वाले पोखराड बरसाती नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है। *वाहन को रोका जा रहा है। थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्री कमित जोशी सहित पुलिस बल मौके पर तैनात है।

नैनीताल – कुमाऊं के सभी जिलों में बारिश का
सिलसिला जारी है। लगातार हो रही आफत की बारिश से जन जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त है। बारिश के कारण कई सड़कों के बंद होने की सूचना है। नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। नैनीताल जिले में 5 स्टेट हाईवे सहित 39 सड़कें मलबा आने के कारण बंद हैं।

पुलिस के मुताबिक लगातार भारी बारिश के कारण हल्द्वानी अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर मेढक पत्थर खैरना के पास लगातार बोल्डर और मलवा आ रहा है। जिस कारण ट्रैफिक को रोका गया है। वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कृपया अनावश्यक पहाड़ो पर यात्रा न करें। सतर्क रहें सुरक्षित रहें।

इधर, थाना मुक्तेश्वर क्षेत्रान्तर्गत सतबुगा के पास मलवा आने से भवाली मार्ग में यातायात बंद हो गया था। जिसे जेसीबी से खुलवाकर ट्रैफिक सुचारू रूप से चलाया गया।

वहीं भालूगाड़ रोड कलसियालेख से पदमपुरी को जाने वाले पोखराड बरसाती नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है। ट्रैफिक के लिए वाहन को रोका जा रहा है। थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी सहित पुलिस बल मौके पर तैनात है।

नैनीताल पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि कृपया बरसात में पहाड़ों की ओर यात्रा करने से बचें। किसी भी प्रकार की सहायता में लिए डायल 112 में संपर्क करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *