उत्तराखंड में तमाम कोशिशो के बावजूद मतदान प्रतिशत नहीं बढ़ा, लगता हैं छुट्टी के दिन ज्यादातर छुट्टी ही मना रहें थे, जानिए कितना गिरा मतदान प्रतिशत…….
देहरादून: लोकसभा चुनाव के तहत प्रथम चरण में आज यानी 19 अप्रैल को उत्तराखंड में मतदान शुरू हो गया है। उत्तराखंड की सभी पांच संसदीय सीटों के लिए एक साथ मतदान हो रहा है। बता दें कि राज्य में कुल 55 प्रत्याशी इन चुनावों में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान संपन्न हो गया। उत्तराखंड में कुल 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीटें हैं।
पिछले लोकसभा चुनावों के परिणामों पर नजर डाले तों देवभूमि की पांचों सीटों पर 2019 में भाजपा की जीत हुई थी। इस बार जहां बीजेपी एक बार फिर वापसी करना चाहेगी, तो वहीं कांग्रेस सत्ता पर काबिज होने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएगी।
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 53.65 प्रतिशत हुआ मतदान
अल्मोड़ा- 44.43 प्रतिशत
हरिद्वार- 59.12 प्रतिशत
टिहरी गढ़वाल- 51.28 प्रतिशत
गढ़वाल- 48.79 प्रतिशत
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर- 59.39 प्रतिशत
लेकिन उत्तराखंड में पिछली बार से कम वोटिंग प्रतिशत हर सीट पर दिखाई दिया टिहरी लोकसभा सीट में 2019 में जहां 57.78% मतदान हुआ था वही 2024 में 51.01% मतदान हुआ है।
वही पौड़ी गढ़वाल सीट पर जहां 2019 में 54.24% मतदान हुआ था ऐसे में अभी तक 2024 में मतदान प्रतिशत 48.79% वोट का आंकड़ा सामने आया है।
अल्मोड़ा विधानसभा में 49.98% 2019 के चुनाव में मतदान प्रतिशत था जो इस बार गिरकर 44.43% हो गया है।
वहीं नैनीताल उधम सिंह नगर सीट पर 2019 में जहां 65.96% मतदान हुआ था वही इस बार 2024 के चुनाव में 59.36 प्रतिशत मतदान हुआ है।
वही हरिद्वार लोक सभा सीट में पिछली बार जहां 67.66% मतदान हुआ था वही 2024 के चुनाव में 59.01% मतदान हुआ है।
साफ है उत्तराखंड मैं इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों में बिल्कुल भी क्रेज दिखाई नहीं दिया उम्मीद थी लोग घरों से बाहर निकलेंगे और मतदान करेंगे। लेकिन निर्वाचन आयोग के तमाम कोशिशें के बावजूद प्रदेश में 6 से 7% कम मतदान हुआ हैं।