उत्तराखंड में चमोली पहुँचे सीएम धामी ज्योर्तिमठ भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने की लोगों से की अपील……

चमोली: चमोली सीएम धामी पहुंचे ज्योतिर्मठ, भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष उम्मीदार के पक्ष में_आयोजित जनसभा को किया संबोधित, ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए भाजपा को वोट करने की अपील जनता से की।

नगर निकाय चुनाव को अब कुछ एक सप्ताह का समय शेष है। ऐसे में नगर निकायों में अपनी पार्टी के समर्थन में स्टार प्रचारकों का आना जारी है। आज सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ज्योतिर्मठ पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा की नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी सुषमा डिमरी के पक्ष में आयोजित जनसभा में शिरकत की। सीएम धामी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ अपने तय कार्यक्रम के अनुसार रविग्राम खेल मैदान में हैली से पहुंचे जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

जहां से वो वाहन द्वारा ज्योतिर्मठ स्थित टैक्सी स्टैंड सभा स्थल पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। सीएम धामी के ज्योतिर्मठ पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखा। जनसभा में नगर के सभी वार्डों से बड़ी संख्या में लोग सीएम धामी को सुनने पहुंचे।

अच्छी खासी भीड़ देख सीएम धामी भी उत्साहित नजर आए। ज्योतिर्मठ पहुंचे सीएम धामी को नगर की मातृशक्ति ने पारंपरिक अंदाज में चुन्यां त्योहार का कल्यो चुन्यां और अरसे रींगाल की विशेष टोकरी में भेंट की। भाजपा की ज्योतिर्मठ नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सुषमा डिमरी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने केंद्र और राज्य की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार मिल कर उत्तराखंड को संवारने पर तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ज्योतिर्मठ भू-धंसाव आपदा पीड़ितों के स्थायी पुनर्वास, विस्थापन के साथ ही नगर के स्थिरीकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1700 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है, नगर के विकास और आपदा प्रभावित क्षेत्र पर किस तरह से ये धनराशि खर्च हो उस पर डीपीआर बनते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। कहा कि राज्य सरकार जोशीमठ के शीतकालीन यात्रा स्थलों के विकास, विश्वप्रसिद्ध औली के विकास के लिए संकल्पबद्ध है।

उन्होंने कहा कि यदि ज्योतिर्मठ नगर की जनता इस निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताते है तो ट्रिपल इंजन की सरकार नगर के विकास को तेजी से करने का कार्य करेगी। ज्योतिर्मठ नगर पालिका अध्यक्ष की भाजपा प्रत्याशी सुषमा डिमरी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में उल्लिखित वादों को पूरा करने का संकल्प दोहराया और कहा कि ज्योतिर्मठ नगर की जनता अपने आशीर्वाद से उन्हें नगर पालिका अध्यक्ष पद पर विजय बनाती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *