उत्तराखंड में गैरसैण विधानसभा भवन को लेकर होने जा रहा है बड़ा फैसला……….
देहरादून: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 2015 में उत्तराखंड दौरे के दौरान गैरसैंण विधानसभा में एक अंतरराष्ट्रीय संसदीय अध्ययन शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना का सुझाव दिया था, इसके बाद इसे सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में स्थापित करने की तमाम कोशिशें की जा रही है, अब जल्द ही गैरसैंण में एक्सीलेंस केंद्र शुरू होगा।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा इसकी घोषणा की गई थी लेकिन किसी कारणवश इस पर अभी तक काम नहीं हो पाया है। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि अब जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी।
इसके साथ उन्होंने कहा कि इस रिसर्च सेंटर के माध्यम से विभिन्न विश्वविद्यालय के जो विद्यार्थी हैं और रिसर्च करना चाहते हैं वह पॉलिसी रिसर्च पर काम कर सकते हैं इसकी जल्द ही घोषणा की जाएगी।