उत्तराखंड में गुलदार अटैक का ये वीडियो हो रहा जमकर वायरल, बढे गुलदार अटैक के मामले……
हल्द्वानी: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है. गुलदार रिहायशी इलाकों में दिन दहाड़े मवेशियों पर अटैक कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो नैनीताल के हल्द्वानी से भी सामने आया है जहां दिन दहाड़े गुलदार छाड़ैल स्थित आबादी के बीच बिड़ला स्कूल के पास आ धमका. वीडियो 10 फरवरी का है।
ग्रामीणों द्वारा गुलदार की सूचना पर तराई केंद्रीय वनप्रभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश की. लेकिन गुलदार ने दो वन कर्मियों पर हमला कर दिया।
जिससे दोनों वन कर्मी घायल हो गए. इसके बाद गुलदार एक घर में जा घुसा. टीम ने बड़ी मुश्किल से गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया और पिंजरे में डालकर रेस्क्यू सेंटर ले गए. सेंटर में गुलदार की डॉक्टरों द्वारा जांच की जाएगी।