उत्तराखंड में खानपुर विधायक के आवास पर राकेश टिकैत आने की सूचना, पुलिस में हड़कंप; आननफान में लगाई बैरिकेडिंग……..
हरिद्वार: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के रुड़की आगमन की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच विवाद को सुलझाने के लिए टिकैत आ रहे थे। पुलिस ने विधायक के आवास के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया। हालांकि टिकैत हरिद्वार में डाम कोठी चले गए।
खानपुर विधायक उमेश कुमार तथा पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चले विवाद के मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रुड़की आने की सूचना से पुलिस में हड़कम्प मच गया।
आनन-फानन में पुलिस अधिकारी विधायक उमेश कुमार के आवास पर पहुंचे तथा उसके दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कराया।
खानपुर विधायक तथा कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच हुआ था विवाद
खानपुर विधायक उमेश कुमार तथा पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच विवाद के मामले को लेकर इंटरनेट मीडिया पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इंटरनेट मीडिया पर हाल ही में सुलह कराने की पेशकश की थी।
इसके चलते ही शनिवार दोपहर को राकेश टिकैत के पहले मंगलौर गुड़ मंडी और वहां से विधायक उमेश कुमार के आवास पर आने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद आनन-फानन में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट तथा गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया है। हालांकि राकेश टिकैत वहां पर नहीं पहुंचे। सूचना मिली है कि वह हरिद्वार में डाम कोठी पर गए हैं।