उत्तराखंड में एक हफ्ते बाद खुलेंगे आदि कैलास के कपाट, इस दिन जारी होंगे इनर लाइन परमिट………

देहरादून: आदि कैलास यात्रा 2 मई से शुरू हो रही है। ज्योलिंगकोंग मंदिर के कपाट खुलेंगे। यात्रा के लिए इनर लाइन परमिट 30 अप्रैल से जारी होंगे। जिलाधिकारी ने मेडिकल जांच शाम 5 बजे तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अन्य अस्पताल का मेडिकल प्रमाणपत्र भी मान्य होगा। यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा है।

आदि कैलास, ओम पर्वत यात्रा आरंभ होने में अब मात्र एक सप्ताह का समय रह चुका है। दो मई को स्थानीय परंपरा के तहत विधि विधान के स्थान ज्योलिंगकोंग स्थित मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं और आम लोगों के लिए खुल जाएंगे। इससे पूर्व 30 अप्रैल से एसडीएम कार्यालय धारचूला और जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ से इनर लाइन प्रक्रिया के तहत इनर लाइन परमिट जारी होने लगेंगे।

यात्रा के लिए मंदिर समिति और प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधाओं पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क सुधारीकरण, खाद्यान्न, दूर संचार, शौचालय, पड़ावों की स्वच्छता, सुरक्षा आदि के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित कर दिया गया है। यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक टीम ने मौका मुआयना भी कर दिया है।

गुरुवार को जिलाधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी ने विभागवार तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों का मेडिकल परीक्षण शाम पांच बजे तक कराना सुनिश्चित किया जाए। मेडिकल प्रमाणपत्र बनाने के लिए होने वाली जांच की सूची बनाई जाए।

डीएम ने सुझाव दिया कि कोई श्रद्धालु या पर्यटक अपना मेडिकल प्रमाणपत्र किसी अस्पताल से लाता है तो स्वीकार करते हुए सात दिन तक मान्य माना जा सकता है। चिकित्सा विभाग को लघु स्तर पर मेडिकली शिविर लगाने और धारचूला से आदि कैलास के मध्य महत्वपूर्ण स्थानों पर एएलएस एंबुलेंस रखने को कहा।

आइटीबीपी अधिकारी से प्रत्येक चेक पोस्ट पर मेडिकल व्यवस्था के लिए मेडिकल टीम रखने की गुजारिश की। जिलाधिकारी ने कहा कि आदि कैलास यात्रा का सफल संचालन 30 जून से होने वाली कैलास मानसरोवर यात्रा के लिए भी प्रशासन की प्रतिबद्धता का प्रतीक होगी। बैठक में एसडीएम धारचूला मंजीत सिंह से धारचूला से गुंजी तक और बीआरओ के अधिकारियों ने गुंजी से आदि कैलास और गुंजी से कालापानी, नावीढांग मार्ग की स्थिति की जानकारी ली। किसी तरह की कमी रहने पर यात्रा आरंभ होने तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिला पंचायत को पिथौरागढ़ से आदि कैलास तक शौचालय बनाने और पेयजल विभागों को पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए। पूर्ति निरीक्षक को वाहनों के लिए पेट्रोल और डीजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। टैक्सी, होमस्टे को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आदि कैलास यात्रा के दौरान धारचूला में पार्किंग व्यवस्था को लेकर एसडीएम से विस्तार से चर्चा की। कुमाऊं स्काउट से भी पार्किंग में सहयोग की अपील की। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने आदि कैलास यात्रा के दौरान पुलिस की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। एआरटीओ को यातायात के सुचारू संचालन के निर्देश दिए।

बैठक में एसपी रेखा यादव, एडीएम योगेंद्र सिंह, बीआरओ की ओसी भावना चौकसे, कुमाऊं स्काउट के मेजर आशीष, एसडीएम धारचूला मंजीत सिंह, सीएमओ एनएस नबियाल, डीडीओ रमा गोस्वामी, पीडी आशीष पुनेठा आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *