उत्तराखंड में उमसभरी गर्मी ने किया हलकान, पहाड़ों में तीव्र बौछारों की चेतावनी……

देहरादून: हल्द्वानी और देहरादून में उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश बिजली और अंधड़ की चेतावनी जारी की है। मैदानी इलाकों में बादल और धूप की आंख-मिचौनी जारी है जिससे मौसम अनिश्चित बना हुआ है। तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। नीचे पढ़ें मौसम का लेटेस्‍ट अपडेट।

उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हो रही है। इसके अलावा देहरादून समेत मैदानी क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बीच उमसभरी गर्मी ने बेहाल किया। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने के आसार हैं। पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और अंधड़ और तीव्र बौछारों को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

शुक्रवार को देहरादून में सुबह से धूप खिली रही। दोपहर में आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल भी मंडराने लगे, लेकिन कहीं वर्षा नहीं हुई। इस दौरान उमस ने बेहाल किया। अन्य मैदानी क्षेत्रों में भी यही स्थिति रही।

कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी
चारधाम समेत आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडराते रहे और कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी की भी सूचना है। यात्रा मार्गों पर आंशिक बादल छाने के साथ ही धूप भी आती-जाती रही।

प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य या उससे कुछ अधिक बना हुआ है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रह सकता है। आज पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पौड़ी में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र दौर होने और अंधड़ को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने और हल्की वर्षा होने की संभावना है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *