उत्तराखंड में इधर लोग खनन पे चिल्लाते रहें उधर सीएम धामी ने बदल डाले कई इलाकों के नाम, खानपुर को बना दिया श्री कृष्णपुर…….

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की।

*कहा:- जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण*

मुख्यमंत्री धामी द्वारा आज एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए जनपद हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन जन भावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है। जिससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सके।

पूर्व कैबिनेट मंत्री और सीएम धामी के करीबी स्वामी यतीश्वरानंद ने सोशल मीडिया में पोस्ट डालते हुए ये जानकारी दी।

स्वामी यतीश्वरानन्द ने फेसबुक पर लिखा।
आज का दिन उत्तराखंड के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। आज माननीय मुख्यमंत्री श्री Pushkar Singh Dhami जी के नेतृत्व वाली उत्तराखंड सरकार ने उन ग्रामों के नाम बदलने का कार्य शुरू किया है जो हमारे देश की सभ्यता संस्कृति के अनुरूप नहीं हैं। उदाहरण के तौर पर, गाजीवाली का नाम बदलकर आर्यनगर किया गया है। मां गंगा के तट पर स्थित यह ग्राम स्वामी श्रद्धानंद द्वारा स्थापित प्राचीन गुरुकुल कांगड़ी के निकट है और कांगड़ी ग्राम के साथ यह ग्राम भी स्वामीजी की कर्मभूमि रहा है। इसी प्रकार ग्राम चांदपुर का नाम बदलकर ज्योतिबाफुले नगर किया गया है जो महात्मा ज्योतिबा फुले जी के समाज सुधार की संघर्षगाथा को एक श्रद्धांजलि है।
इस ऐतिहासिक कार्य के लिए उनका हृदय की गहराइयों से धन्यवाद।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *